हल्दी सेरेमनी में मां-दादी के जेवर पहन बला की खूबसूरत लगी शोभिता धुलिपाला, देखें अनदेखी तस्वीरें
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.
फोटो में शोभिता हल्दी के रंग में डूबी और पानी से स्नान करती नजर आ रही हैं.
पीले रंग का साड़ी और गोल्ड जूलरी पहन शोभिता धुलिपाला ने मंगल स्नान किया.
उन्होंने अपनी मां और दादी के गहने पहनने का फैसला किया, जिससे फंक्शन और भी खास हो गया.
सामंथा फोटो में अपनी बहन की राता रस्म करती नजर आ रही हैं.
राता स्थापना और मंगल स्नानम सेरेमनी में शोभिता धुलिपाला को अपनी फैमिली के साथ जमकर मस्ती करते देखा गया.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next