जंगल में रोमांस करते नजर आए विक्की-कैटरीना, 48 घंटे तक साथ में बिताई रात
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने हाल ही में शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट की है.
कपल ने अपनी सालगिरह शोरशराबे से दूर जंगल के बीच मनाई है.
कपल इस बार अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए जंगल गए थे.
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 48 घंटे जंगल में.
एक्ट्रेस की कुछ फोटो में जानवर तो कुछ फोटो में सनसेट दिखा.
कैटरीना ने विक्की के साथ सोमवार को फोटो शेयर करके एनिवर्सरी विश किया था. उन्होंने लिखा था- दिल तू, जान तू.
कैटरीना ने अपने सेलिब्रेशन और स्टे की झलक दिखाई है.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next