Year Ender 2024: ‘मिर्जापुर 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, इन वेब सीरीज ने OTT पर मचाया बवाल

पंचायत 3 (Panchayat Season 3)

जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की हिट सीरीज पंचायत का सीजन 3 इस साल रिलीज किया गया था. सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

गुल्लक सीजन 4 (Gullak Season 4)

‘गुल्लक’ के तीन सीजन हिट होने के बाद इसके चौथे सीजन इस साल स्ट्रीम किया गया. इसमें मिश्रा परिवार के बारे में आगे की कहानी देखने को मिली.

द ब्रोकन न्यूज 2 (The Broken News Season 2)

‘द ब्रोकन न्यूज 2’ जी5 पर रिलीज की गई थी. इस सीरीज में न्यूजरूम के अंदर की लड़ाई देखने को मिलती है. इसमें सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत जैसे कलाकार नजर आएंगे.

मिर्जापुर 3 (Mirzapur Season 3)

2024 की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर सीजन 3’ हिट सीरीज में से एक है. पंकज त्रिपाठी, अली फजल जैसे कई एक्टर्स की इस सीरीज तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

कॉल मी बे (Call Me Bae)

कॉल मी बे से अनन्या पांडे से वेब सीरीज में डेब्यू किया. इस सीरीज में साउथ दिल्ली गर्ल की कहानी बताई गई है, जो लग्जरी लाइफ छोड़कर मुंबई में रेंट पर रहती है और काम करके पहचान बनाती है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

हीरामंडी (Heeramandi)

संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ इस साल नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज में से एक है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सेहगल, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और मनीषा कोइराला जैसी हसीनाओं को एक साथ देखा गया.

कोटा फैक्ट्री 3 (Kota Factory Season 3)

नेटफ्लिक्स की बेहतरीन सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ का तीसरा सीजन भी इस साल स्ट्रीम किया गया था. इस सीरीज में कोटा में रह रहे छात्रों के संघर्ष को दिखाया गया है.

आईसी 814: द कंधार हाइजैक (IC 814: The Kandahar Hijack)

विजय वर्मा की आईसी 814: द कंधार हाइजैक रियल स्टोरी पर बेस्ड है. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी. इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था.