क्या पता है आपको फोन इस्तेमाल करने का सही तरीका? अगर नहीं तो यहां जानिए

कभी भी फोन पर लंबी-लंबी बातचीत ना करें.

सोने से 1 घंटा पहले फोन से दूरी बना ले.

फोन डिस्चार्ज होने वाला हो तब फोन पर बात ना करें क्योंकि तब फोन की रेडिएशन 1000 गुना निकलती है.

पॉकेट की जगह फोन को हैंडबैग या अलग से बैग में रखें.

दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें.

फोन पर हमेशा स्पीकर से बात करें इससे आप रेडिएशन से बचेंगे.