कैंसर के मरीजों में तेजी से फैल रहा इंफेक्शन, बारिश में ऐसे करें बचाव

बारिश के मौसम में अपने आसपास और घर में साफ-सफाई बनाए रखें. हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं.

बाहर का खाना खाने से बचें. इस मौसम में खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब हो जाती हैं और इन्हीं से संक्रमण फैलता है.

बारिश के दिनों में गंदे पानी में चलने से बचें और प्यास लगने पर केवल साफ और उबला हुआ पानी ही पिएं.

ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. अगर जाना जरूरी हो, तो मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

डॉक्टर की सलाह के अनुसार, इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सप्लीमेंट्स लें और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लें.

बुखार, खांसी, गले में खराश या कोई और इंफेक्शन के लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.