नवजात शिशु को गोद में उठाने से पहले जान लें ये बातें, वरना हो सकता है नुकसान

नवजात शिशु को हाथों में उठाने से पहले अपने हाथों को अच्छे तरीके से धो लें.

कहीं बाहर से आने के बाद सबसे पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, इसके बाद बच्चे को उठाएं.

जब भी आप बच्चे को उठाएं, तो उसके सिर और गर्दन पर सहारा जरूर दें. ताकि बच्चे की गर्दन मुड़े ना.

आप उसके हिप पर भी हाथ रखे ताकि नीचे से बैलेंस ना बिगड़े. उसे नाजुक हाथों से लेकिन संभाल कर पकड़ें.

बच्चे को गोद में ले तो एक हाथ उसके सिर के नीचे और दूसरा हाथ उसके कमर के नीचे रखें और उसे अपनी छाती से लगा लें.

बच्चों को कभी भी हाथों के बीच से ना उठाएं. हमेशा उसके सिर और कमर के नीचे के दोनों हिस्से पर हाथ रखकर ही उठाएं.

अगर आपके घर पर भी छोटा बच्चा है तो इन बातों का खास ख्याल रखें. ऐसा करने से उसको कभी दिक्कत नहीं होगी.