प्याज के छिलके से होते हैं ये अनगिनत फायदे!
प्याज के छिलकों में फ्लेवोनोइड्स, क्वेरसेटिन, एल-ट्रिप्टोफैन, कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन ए, ई और सी होते है.
प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर इसे ठंडा कर लें और फिर इस पानी से स्कैल्प पर कुछ देर मसाज करने के बाद हेयर वॉश करें.
इससे रूसी की समस्या खत्म होती है, इसके अलावा प्याज के छिलकों के पानी में एलोवेरा मिलाकर लगाएं.
प्याज के छिलके में विटामिन ए, सी और ई होता है, इसलिए ये आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं.
प्याज के छिलकों के पानी में बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें.
प्याज के छिलके पानी में भिगोकर रख दें और स्प्रे बोतल में भर लें.
इस पानी से छिड़काव करने से मक्खी-मच्छर और अन्य कीट-पतंगे दूर रहते हैं.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next