शरीर में High Cholesterol के क्या दिखते हैं संकेत, यहां जानिए

सीने में दर्द

अगर काम करते समय या शारीरिक परिश्रम के दौरान छाती में दर्द की शिकायत हो रही है तो यह उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर का एक लक्षण हो सकता है.

सांस लेने में तकलीफ

उच्च कोलेस्ट्रॉल के कारण रक्त प्रवाह धीमा हो जाता है. इससे मरीज को सांस लेने में तकलीफ होना शुरू हो जाती है. कभी-कभी ये काफी बढ़ जाती है.

घबराहट महसूस होना

कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से हृदय गति अनियमित हो जाती है और घबराहट भी महसूस होती है इस तरह के लक्षण हृदय रोग का खतरा भी पैदा कर सकते हैं.

पैरों में ऐंठन

कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से पैरों में ऐंठन की समस्या हो सकती है. यह समस्या ज्यादातर चलते वक्त या व्यायाम करते वक्त होती है.

जैंथोमास की परेशानी

कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर आपकी त्वचा पर छोटे-छोटे उभर दिखने लगते हैं इन्हें जैंथोमास भी कहा जाता है. यह विशेष रूप से कहानी घुटनों और हाथों पर दिखते हैं.

नियमित रूप से चेकअप करवाएं

आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो नियमित रूप से चेकअप करवाना काफी जरूरी होता है. 30 वर्ष की आयु के बाद हर व्यक्ति को कोलेस्ट्रॉल की जांच करवाते रहना चाहिए.