एक हफ्ते दांतों को ब्रश न करने के क्या होगा? जानिए सेहत पर क्या होगा असर

ओवर ऑल हेल्थ होगी गड़बड़

एक या दो दिन ब्रश स्किप करना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन लंबे समय तक ओरल हेल्थ को नजरअंदाज करना आपकी ओवर ऑल हेल्थ को बिगाड़ सकता है.

गर्भावस्था संबंधी जटिलताएं

खराब ओरल हेल्थ महिलाओं की प्रेग्नेंसी में भी कॉम्प्लीकेशन कर सकती है. प्रीमैच्योर डिलीवरी का खतरा बढ़ सकता है. बॉडी का वजन भी कम हो सकता है.

श्वसन संक्रमण

ब्रश नहीं करने से मुंह में मौजूद गंदे बैक्टीरिया सांस के साथ लंग्स तक पहुंच जाते हैं और श्वसन संक्रमण का खतरा बढ़ाते हैं. ओरल हाइजीन में कमी से लोगों की मौत तक हो सकती है.

ब्लड शुगर

ब्रश न करने से आपके मसूड़ों में सूजन होगी जिसके वजह से कॉम्प्लेक्स शुगर को तोड़ने और ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में शरीर को दिक्कत होने लगेगी.

दिल के रोगों का खतरा

अगर आप एक हफ्ते तक या उससे ज्यादा समय तक दांतों पर ब्रश नहीं करेंगे तो दिल के रोगों का खतरा बढ़ सकता है.