Samsung Galaxy F14 और 5G में मिलने वाले अंतर
Samsung Galaxy F14 4G और 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च.
यह लेटेस्ट 4G वैरिएंट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ आता है.
जबकि 5G फोन इन-हाउस Exynos 1330 चिपसेट के साथ आता है.
5G वैरिएंट में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है.
वहीं 4G वैरिएंट में 50-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है..
गैलेक्सी F14 5G की तरह , लेटेस्ट सैमसंग F14 4G में भी 13-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है.
4G वैरिएंट फोन की कीमत भारत में 8,999 रुपये है, जबकि 5G वैरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा है.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next