iPhone 16 और iPhone 15 में क्या होगा अंतर, यहां देखें डिजाइन से लेकर कीमत तक
नई आईफोन सीरीज को लेकर यूजर्स खूब उत्साहित हो रहें है. हम यहां आपको बता रहें की यह पुराने से कितनी अलग होगी.
नई आईफोन सीरीज को लेकर यूजर्स खूब उत्साहित हो रहें है. हम यहां आपको बता रहें की यह पुराने से कितनी अलग होगी.
Apple कंपनी 9 सितंबर को Glowtime Event में iPhone 16 सीरीज के लॉन्च करने जा रही है.
हम यहां आपको iPhone 16 और iPhone 15 को लेकर अंतर बता रहें है.
iPhone 16 में आपको वर्टिकल कैमरा सेटअप, एक्शन बटन और कैप्चर बटन देखने को मिलेगा.
iPhone 16 में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल रहा है.
iPhone 16 को कंपनी A18 चिपसेट के साथ ला सकती है.
एपल इंटेलिजेंस के लिए कंपनी 6GB रैम को बढ़ाकर 8GB कर सकती है.
iPhone 16 में भी कंपनी iPhone 15 वाला कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है.
iPhone 16 को कंपनी 79,900 रुपये के शुरूआती कीमत में लॉन्च कर सकती है.
{{ primary_category.name }}