Infinix Xpad और Xiaomi Pad SE टैबलेट में क्या है अंतर? यहां देखें डिटेल्स

Infinix Xpad और Xiaomi Pad SE दोनों टैबलेट प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आ रहें है. लेकिन इसमें Infinix Xpad का डिज़ाइन थोड़ा अधिक स्लिम और स्टाइलिश हो जाता है.

कीमत

Infinix Xpad को कंपनी ने 17,990 रुपये कीमत में पेश किया है. वहीं, Xiaomi Pad SE टैबलेट को कंपनी ने 12,999 रुपये कीमत में पेश किया था. Xiaomi Pad SE इनफिनिक्स के टैबलेट से ज्यादा सस्ता है.

डिस्प्ले

Infinix Xpad में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11 Inch का LCD डिस्प्ले मिल रहा है. वहीं, Xiaomi Pad SE में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिल रहा है.

प्रोसेसर

Infinix Xpad में कंपनी MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर दे रही है. वहीं, Xiaomi Pad SE में आपको qualcomm snapdragon 680 चिपसेट प्रोसेसर मिल रहा है.

इंटरनल स्टोरेज

Infinix Xpad को कंपनी ने 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. वहीं, Xiaomi Pad SE को कंपनी ने 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है.

कैमरा

Infinix Xpad में आपको 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, वहीं, Xiaomi Pad SE टैबलेट में आपको 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट दिया जा रहा है.

बैटरी लाइफ

Infinix Xpad में आपको 6000mAh की बैटरी मिल रही है. वहीं, Xiaomi Pad SE टैबलेट में कंपनी 8000mAh की बैटरी दे रही है.

सॉफ्टवेयर

Infinix Xpad में कंपनी Android 11 के साथ XOS 7.6 का सपोर्ट दे रही है. वहीं, Xiaomi Pad SE में आपको Android 12 पर आधारित MIUI Pad 13 का सपोर्ट मिल रहा है.