Telegram के CEO को क्यों किया गया गिरफ्तार, क्या था मामला
पावेल दुरोव टेलीग्राम के मालिक हैं और इनका जन्म रूस में हुआ था. इनकी उम्र 39 साल है.
पावेल दुरोव टेलीग्राम ऐप से व्हाट्सएप, सिग्नल, वीचैट जैसे प्लेटफॉर्म को टक्कर देता है.
फोर्ब्स के मुताबिक, पावेल दुरोव की कुल संपत्ति $15.5 बिलियन है.
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान टेलीग्राम को "आभासी युद्धक्षेत्र" के रूप में चिह्नित किया गया है.
क्योंकि इस क्षेत्र में बिना फिल्टर की गई कंटेंट को शेयर किया जा रहा है.
यह जांच मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मॉडरेटर की कमी के चलते की गई थी.
वहीं अधिकारियों ने दावा किया कि इससे मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग तस्करी और पीडोफाइल कंटेंट जैसी चीजों को लेकर रोक लगाई गई.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next