घर के बालकनी में इस तरह उगाएं लौंग, यहां जानें पूरा प्रक्रिया

रोजाना लौंग खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं घर के बालकनी में लौंग कैसे उगाएं.

जानते हैं लौंग उगाने के लिए पहले जगह और मिट्टी का चयन करना होता है.

लौंग के पौधों के लिए दोमट मिट्टी को सही माना जाता है.

वहीं लौंग को उगाने के लिए आप कार्बनिक खाद का प्रयोग कर सकते हैं.

लौंग को उगाने से पहले मिट्टी को ढीला करना होता है .

लौंग को उगाने के लिए बालकनी में ऐसे स्थान चुनें जहां हवा और रोशनी हो.