हर वर्ष की तरह इस साल भी कुछ दिनों के बाद हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मनायेगें

जिसकों लेकर कई जगहों पर तैयारियां शुरू हो चुकी है

आज हम आपको बताएंगे तिरंगा किस जगह बनता है

भारतीये तिरंगे को कर्नाटक के हुबली शहर के बेंगेरी इलाके में स्थित KKGSS में बनता है

KKGSS खादी और ग्रामाद्योग आयोग की तरफ से इसे ऑथराइज्‍ड किया गया है

KKGSS ने 2004-06 से भारतीये तिरंगे को बनाना शुरु किया था

दिल्ली के लाल किले से लेकर जहां-जहां तिरंगे का आधिकारिक उपयोग होता है

वहां- वहां KKGSS ही उनको तिरंगे की सप्लाई करता है

All photos credit social media