गृह प्रवेश के दौरान रखें इन बातों का ख्याल!

घर पर गृह प्रवेश करते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए.

गृह प्रवेश माघ, फाल्गुन, वैशाख,और ज्येष्ठ महीने में रखना चाहिए.

चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी तिथि को न करें गृह प्रवेश न करें.

वास्तु के हिसाब से बनवाएं नया घर, गृह प्रवेश से पहले वास्तु पूजा कराएं

गृह प्रवेश के दिन घर को फूलों से सजाएं, शुभ चिन्ह जैसे बंधनवार बनाकर दरवाजें पर लगाएं.

नए गृह प्रवेश के दौरान तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं.

गृह प्रवेश के दिन घर में करें गणपति जी की स्थापना.

All photo credit social media