दिवाली पर दीये खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान!

दिवाली के पर्व पर हम सभी अपने घरों में दिए जलाते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है दिवाली पर दीए खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

दिवाली पर दीए खरीदते समय अच्छी गुणवत्ता की मिट्टी से बने दीए होने चाहिए.

दीए में किसी भी तरह की दरार या टूट-फूट नहीं होनी चाहिए.

दीए में काफी मात्रा में तेल रखने की जगह होनी चाहिए.

दीए में बाती रखने के लिए उचित स्थान होना चाहिए.

दीए की रेट उचित होनी चाहिए और आपके बजट से सटीक होनी चाहिए.

All photo credit social media