रात से जुड़े इन टोटकों से घर में होगा मां लक्ष्मी का वास

इस साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर, 2024 को मनाया जाएगा.

दिवाली का पर्व पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

ऐसे में दिवाली की रात कुछ टोटके करने से घर में माती लक्ष्मी का वास होता है.

इस दिन रात को घर के ईशान कोण में बैठकर मौली के धागे की ज्योत बनाएं और घी का दीपक जलाएं.

दिवाली के दिन रात को चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें.

दिवाली की रात, 5 सुपारी, 5 हल्दी की गांठ, 5 कौड़ी, और 5 गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर रखें.

दिवाली की पूजा के बाद, इनको घर या व्यापारिक स्थल की चौखट पर बांध दें.

All photo credit social media