इस साल हरियाली तीज 07 अगस्त 2024 को है.

लेकिन पहली बार जो महिलाएं ये व्रत कर रही हैं वो पूजा के नियम ध्यान रखें.

हरियाली तीज व्रत निर्जला और फलाहार दोनों तरह से रखा जाता है.

परंपरा के अनुसार शादी के बाद का पहला हरियाली तीज व्रत मायके में रखा जाता है.

हरियाली तीज व्रत में हरे रंग की साड़ी, चूड़ी पहनें, मेहंदी लगाएं इससे सौभाग्य बढ़ता है.

इस दिन व्रती महिलाएं काले और सफेद रंग के वस्त्र, चूड़ियां न पहनें.

हरियाली तीज पर महिलाएं को सोलह श्रृंगार कर पूजा करें.

पूजा में कथा जरूर सुनें या पढ़े, इसके बिना हरियाली तीज व्रत पूरा नहीं होता.

All photos credit social media