इस बार पितृ पक्ष और चंद्र ग्रहण एक ही दिन, जानें चंद्र ग्रहण समय!

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण बुधवार 17-18 सितंबर 2024 को लगने वाला है.

18 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण पितृ पक्ष के समय लगेगा.

भारतीय समय के अनुसार चंद्र ग्रहण 18 सितंबर की सुबह लगेगा.

इस बार चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6:12 मिनट से लेकर 10:17 मिनट तक ग्रहण रहेगा.

यह चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगेगा. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा.

पितृ पक्ष के समय पहला श्राद्ध 18 सितंबर को किया जाएगा.

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष में श्राद्ध का बहुत महत्व है. साल 2024 में पितृ पक्ष पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा.

All photo credit social media