कब है सावन की आखिरी पूर्णिमा?
सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. इस दिन लोग गंगा में स्नान करके पुण्य अर्जित करते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल श्रावण मास की पूर्णिमा 19 अगस्त को पड़ रही है
इस दिन खास बात यह है कि सावन का अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन का पर्व भी इसी दिन मनाया जाएगा
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस दिन शोभन योग, करण योग, और लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण हो रहा है
इस दिन पुजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 01 बजकर 53 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 10 मिनट तक है
इस दिन चंद्रोदय का समय शाम को 06 बजकर 56 मिनट पर होगा.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next