मान्यता के अनुसार घोड़ी बुद्धिमान, चतुर और दक्ष होती है जिसे योग्य व्यक्ति ही नियंत्रित कर सकता है

Photo Credit : social media

घोड़ी की बागडोर संभालने वाला पुरुष, अपने परिवार और पत्नी की बागडोर भी अच्छे से संभाल सकता है

Photo Credit : social media

घोड़ी को सभी जानवरों में चंचल व कामुक माना जाता है इसलिए वर को घोड़ी पर बैठाकर बारात निकाली जाती है

Photo Credit : social media

वर इन दोनो बातों को स्वयं पर हावी ना होने दे इसलिए उसे पीठ पर बैठाया जाता है

Photo Credit : social media

दूल्हा जब घोड़ी पर बैठता है तो दुल्हे की भाभी दूल्हे की आंखों में काजल लगाती है

Photo Credit : social media

दूल्हे की बहने घोड़ी को चने की दाल खिलाती हैं. इसका नेक भी दूल्हे को इन्हें देना होता है.

Photo Credit : social media