छठी मैया और भगवान सूर्य के बीच क्या है संबंध, जानें

छठ का त्योहार में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है.

इस साल छठ त्योहार 07 नवंबर 2024 को है.

इस दिन महिलाएं बच्चों की खुशहाली के लिए 36 घंटे का व्रत करती हैं.

छठ पूजा में छठी मैया और सूर्य देवता की पूजा का विधान है.

छठी मैया ब्रह्माजी की मानस पुत्री और सूर्य देवता की बहन हैं.

छठ पूजा के दौरान सूर्य को जल देने से सौभाग्य बना रहता है.

छठ पूजा में डूबते और उगते सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है.

All photo credit social media