हवाई जहाज या प्राइवेट जेट, जानें किसकी स्पीड होती है सबसे ज्यादा!

आजकल ज्यादातर लोग हवाई जहाज यात्रा पसंद करते हैं.

हवाई जहाज को यात्रा के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक माना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयरप्लेन और प्राइवेट जेट में किसकी रफ्तार तेज है.

आकाश में उड़ान भरने वाले हवाई जहाज की रफ्तार अलग-अलग होती है.

और एयरप्लेन कमर्शियल एयरलाइन में इस्तेमाल होते हैं जिसकी रफ्तार 400 km/h है.

आसमान में उड़ते समय हवाई जहाज की रफ्तार 550 से 900 km/h होती है.

प्राइवेट जेट की रफ्तार आकाश में उड़ते वक्त 1126 Km तक हो सकती है.

All photo credit social media