सेब काटने के बाद हो जाता है काला?, तो ऐसे करें बचाव!

रोजाना सेब खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.

ज्यादातर लोगों को कटे हुए सेब का तुरन्त सेवन करना ज्यादा पसंद आता है.

क्योंकि सेब कटने के कुछ देर समय बाद अपना रंग बदल लेते हैं.

ऐसे में अगर आप भी सेब को काला होने से बचाना चाहते हैं. तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे.

कटे हुए सेब के टुकड़ों पर शहद और पानी का घोल लगाने से सेब का रंग बरकरार रहता है.

सेब को काला होने के लिए उस पर पानी और नींबू के घोल कुछ समय के लिए छोड़ दें.

हमेशा कटे हुए सेब को फ्रिज में ही रखें. ऐसा करने से सेब का कलर जल्दी नहीं बदलेगा.

All photo credit social media