आज कल हर कोई मोबाईल फोन का इस्तेमाल करता है

शायद आप इसके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आज भी 72 करोड़ से अधिक लोगों के पास मोबाइल है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व का सबसे पहला फोन कितने रूपये में बिका था

विश्व का पहला मोबाइल फोन 1984 में अमेरिका की मार्केट में बेचा गया था

इस फोन का नाम Motorola DynaTAC था

Motorola DynaTAC फोन की कीमत 4,000 डॉलर था

आज के भारतीय करेंसी में इस फोन की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये थी

All photos credit social media