Advertisment

सरकार लाई बड़ी स्कीम, अब बिजली होगी फ्री! PM मोदी की इस योजना ने घर-घर लाई खुशियां

यूपी में तेजी से सोलर पैनल लग रहे हैं. अब तक करीब 25 लाख घरों में PM Surya Ghar Yojana लाने का लक्ष्य रखा है. इस योजना से बिजली के खर्च को करेगा कम. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi on scheme

pm modi (social media)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में अगले तीन सालों में 25 लाख घरों पर PM Surya Ghar Yojana के तहत सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत यूपी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ने भारत सरकार से करार किया है. इस योजना से वे लोग फायदा उठा सकते हैं जो अपने घर के बिजली खर्च को कम करना चाहते हैं. इसका लक्ष्य लोगों को सस्ती और साफ ऊर्जा को प्रदान किया जाएगा. यह भविष्य की ऊर्जा जरूरतों के प्रति अहम कदम है.

ये भी पढ़ें: IIFA 2024: 'Oo Antava' पर शाहरुख खान-विक्की कौशल ने किया ऐसा डांस, कमर की लचक देख सामंथा हुईं हैरान

यूपी में सभी बैंकों को पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य तय किया गया है. इस स्कीम से लोग 1000 रुपये    महीने की आसान किस्त पर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इस तरह से केंद्र और राज्य की ओर से  प्रदान की जाने वाली सब्सिडी योजना का लाभ उठाया जा सकता है. इस योजना का फायदा सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा. स्कीम के तहत 10 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने पर तकनीकी जांच और सुरक्षा निरीक्षण की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है. अब मात्र यह देखा जाएगा कि लाभार्थी की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए काफी जगह मौजूद है या नहीं. 

सोलर पैनल के क्या हैं लाभ 

सोलर पैनल लगाने से आपको बिजली बिल में भारी बचत हो सकती है. इसके संग ही यह एक पर्यावरण अनुकूल विकल्प है. यह कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायता करता है. पीएम सूर्य घर योजना का खास उद्देश्य देशभर में सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग करना. इसके साथ ऊर्जा की खपत को कम करना है. इसके साथ स्वच्छ ऊर्जा को आगे लाना है. 

आसान ईएमआई पर मिलेगा सोलर पैनल 

इस योजना के तहत आपको सोलर पैनल लगाने में बैंकों से लोन आसानी से मिल जाएगा. मात्र 1000 रुपये प्रति माह की ईएमआई और 7 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जा रही है. योजना का लाभ उठाकर लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगावा सकेंगे. इसमें स्टोरेज की सुविधा होती अच्छी होती है.

10 किलोवाट तक पैनल पर मिलेगी छूट 

अब 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने पर भवन मालिक को किसी तकनीकी फिजिबिलिटी की जांच से गुजरने की आवश्यकता नहीं है. इससे योजना को स्पीड मिल सकेगी. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे. योजना के ​तहत खास ख्याल रखा गया है कि लोग बिना किसी तकनीकी बाधा के आसानी से सोलर पैनल को इंस्टॉल कर सकें. इसके साथ योजना का लाभा उठा सकें. 

electricity bill Electricity Solar Panel Solar Panel Subsidy solar panels Electricity Amendment Bill
Advertisment
Advertisment
Advertisment