हवाई जहाज़ में कितने वॉट की लगाई जाती हैं हेडलाइट्स

हर कोई एक दिन हवाई जहाज से यात्रा करने का सपना देखता है.

लेकिन क्या आपको पता है हवाई जहाज में लगी हुई हेडलाइट कितने वॉट की होती है.

आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि जहाज में लगी हेडलाइट कितने वॉट की होती है.

जानकारी के मुताबिक हवाई जहाज की हेडलाइट्स 600 वॉट की होती हैं.

जो एक कार की हेडलाइट्स से 10 गुना ज्यादा ताकतवर हैं.

इन लाइट्स के इस्तेमाल का उद्देश्य दूर से विमान को पहचानने में मदद करना है.

लैंडिंग लाइट्स का मुख्य उपयोग टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान होता है,

All photo credit social media