आपके मोबाइल से कितना रेडिएशन निकलता है, यहां जानें!

फोन हमारे लिए जितनी फायदेमंद होती हैं उतना ही नुकसान भी है.

मोबाइल आज के दौर में हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है.

बिना मोबाइल के आज के समय में हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.

लेकिन फोन से निकलने वाले रेडिएशन हमारे लिए काफी खतरनाक भी हैं

आज हम आपको बताते हैं कि फोन से कितना रेडिएशन निकलता है

OICTS ने इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी किया गया है

जिसमें बताया गया है कि स्मार्टफोन से निकलने वाले रेडिएशन की मात्रा 1.6 वाट किलोग्राम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

All photo credit social media