ऐसे होती है मखाने की खेती, यहां जानें सबकुछ

मखाना खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.

आइए जानते मखाने की खेती कैसे की जाती है.

सबसे पहले तालाब को अच्छी तरह से साफ करें और उसमें पानी भरें.

इसके बाद मखाने के बीजों को तालाब की निचली सतह पर 3-4 सेंटीमीटर गहराई में बोएं.

तालाब में उगने वाली खरपतवार को हर रोज रूप से हटाएं.

मखाने की फसल को 4-5 महीने बाद तुड़ाई के लिए तैयार करें.

मखाने के तुड़ाई के बाद अच्छी तरह से धूप में सुखाएं.

All photo credit social media