बिना कान के भी कैसे सुन लेते हैं सांप, यहां जानें!

हर किसी की मन में ये सवाल आता है कि सांप कैसे सुन लेते हैं

सांप को देखने से लगता है कि उसके कान ही नहीं हैं.

सांप जमीन से आने वाले कंपन को ही अपने शरीर द्वारा महसूस कर सकते हैं.

एक अध्ययन में लोग बहुत लंबे समय से जानते हैं कि सांप बहरे नहीं होते हैं.

सुनना सांप जैसे रेंगने वाले जीवों के लिए बहुत जरूरी होता है.

उसके वे उनका शिकार करने वाले जानवरों से सावधान हो सकते हैं.

मतलब ध्वनि के प्रति सांपों की खास संवेदना होती है.

All photo credit social media