सफ़ेद, नीला या काला! गाड़ी का धुआं देखकर चंद सेकेंड में जानें क्या है खराबी!

ज्यादातर आपने वाहनों से धुआं निकलते हुए देखा होगा. उस धुएं का रंग काले, सफेद या नीला होगा.

किसी भी गाड़ी के एग्जॉस्ट से निकलने वाले धुएं का रंग उसके इंजन की स्थिति के बारे में बताता है.

अगर आपकी गाड़ी से भी इस कलर का धुआं निकल रहा है तो आपको क्या करना चाहिए जानते हैं.

काला धुआं आमतौर पर पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के वाहनों में कम्बस्चन प्रॉब्लम की वजह से निकलती है.

गाड़ियों से सफेद, नीला या काला धुआं तब निकलता है जब इंजन के गैस किट में किसी तरह का लीकेज हो जाता है.

इंजन में कूलेंट के सर्कुलेशन वाली जगह से लीकेज होने पर भी सफेद धुआं निकलता है.

अगर गाड़ी के वाल्व सही से एडजस्ट नहीं किए गए है या इंजन के सेंसर टूट गए हैं, तब भी वाहन से सफेद धुआं निकलती है.

All photo credit social media