देश के इस मार्केट में हर महीने बिकते हैं 4 करोड़ के केले

केला खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं? केला दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फल है.

विश्वभर के फल मार्केट में 75 प्रतिशत हिस्सा अकेले केले का है.

भारत में केले के कई बाजार हैं, जहां करोड़ो केले हर महीने बिकते हैं.

भारत में केले का सबसे बड़ा बाजार असम में है.

असम का दंरगगिरी केला बाजार पूरे देश में प्रथम पर है.

जानकारी के मुताबिक यहां हर महीने करीब 4 करोड़ केले बेचे जाते हैं.