दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज, जानें नाम

दुनिया में कई ऐसे बड़े हवाई जहाज हैं जिनको अलग अलग देशों द्वारा बनाया गया है.

आइए जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज कौन सा है.

जानकारी के अनुसार Antonov An-225 Mriya दुनिया का सबसे बड़ा जहाज है.

Antonov An-225 Mriya को यूक्रेन की विमानन कंपनी Antonov द्वारा बनाया गया था.

Antonov An-225 की लंबाई लगभग 84 मीटर तक है.

यह विमान अधिकतम 640 टन का भार उठा सकता है.

Antonov An-225 Mriya विमान दुनिया के कई बड़े हवाई अड्डों पर उड़ान भर चुका है.

All photo credit social media