ये हैं भारत की सबसे गंदी नदियां, जानें

भारत में कई नदियां हैं, कुछ नदियां स्वच्छ हैं तो कुछ नदिया गंदी हैं.

आज हम आपको यहां भारत की सबसे गंदी नदियों के बारे में बताएंगे.

जानकारी के मुताबिक, गंगा नदी भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक है.

गंगा नदी भारत की सबसे गंदी नदियों में से एक है.

80 प्रतिशत से अधिक शहर और उद्योग का खराब पानी इस नदी को गंदा करता है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर देश की सबसे बड़ी सहायक नदी यमुना है.

गुजरात से बहती साबरमती नदी भी बेहद गंदी नदी है.

All photo credit social media