UP के किन-किन जिलों में होती है सबसे अधिक मात्रा में आलू, यहां जानें

ज्यादातर लोगों को आलू खाना पसंद होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश के किन- किन जिलों में आलू खेती होती है.

आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के किन- किन जिलों में आलू होती है.

आगरा जिले में फतेहाबाद और किरावली में आलू की खेती ज्यादा होती है.

अलीगढ़ में आलू की खेती ज्यादा मात्रा में होती है.

बुलंदशहर जिले के अनूपशहर और सिकंदराबाद में आलू की खेती अधिक होती है.

फिरोजाबाद जिले और आसपास के इलाकों में आलू की खेती ज्यादा होती है.

All photo credit social media