क्या होगा, अगर हवा में ही एरोप्लेन का तेल खत्म हो जाए तो...

आजकल हर किसी का मन प्लेन में ट्रैवल करने का करता है.

लेकिन आपको पता है कि अगर उड़ते प्लेन में ही तेल खत्म हो जाए तो क्या होगा.

किसी भी प्लेन के टेक ऑफ से पहले उसमें फ्यूल भरा जाता है.

ऐसे में किसी कारण हवा में उड़ते हुए प्लेन का पेट्रोल खत्म होने लगता है.

फिर उसी समय पायलट कंट्रोल रूम को यह जानकारी देता है, फिर फ्यूल से भरा दूसरा प्लेन आकाश में भेजा जाता है.

हवा में ही एक प्लेन के क्लिप में दूसरे प्लेन के पाइप को जोड़कर टंकी में तेल भरा जाता है.

इसके अलावा पायलेट पास के एयरपोर्ट पर प्लेन का इमरजेंसी लैंडिंग भी कराते हैं.

All photo credit social media