जानें कितना होता है एक मच्छर का जीवन काल!

बारिश का मौसम जैसे ही शुरु होता है वैसे ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है.

आज हम आपको बताएंगे मच्छर की उम्र कितनी होती है.

जानकारी के मुताबिक, मच्छरों की उम्र उनके लिंग और प्रजाति के आधार पर होती है.

मादा मच्छर का जीवन काल लगभग 42 से 56 दिन तक का होता है.

वहीं नर मच्छर का जीवन काल 10 से 15 दिन तक का होता हैं.

मादा मच्छर पानी की सतह पर अंडे देती है.

ये अंडे कुछ दिनों में लार्वा में बदल जाते हैं.

All photo credit social media