देश में कब-कब हुए एक साथ चुनाव, यहां जानें सबकुछ

हाल ही में मौजूदा सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन की घोषणा किया है.

इसके बाद पूरे भारत देश में वन नेशन वन इलेक्शन चर्चा चल रही है.

ऐसे में जानते हैं कि देश में कब- कब एक साथ चुनाव हुए थे.

आजादी के कई सालों तक भारत में एक देश एक चुनाव ही होता था.

देश में पहली बार 1951-52 में एक साथ चुनाव हुए थे.

इसके बाद 1957,1962 और 1967 में भी एक साथ चुनाव कराए गए थे.

लेकिन 1968 और 1969 में इस सिलसिले को खत्म कर दिया गया था.

All photo credit social media