इस जानवर की पॉटी से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी!

आजकल कॉफी के शौकीन आपको हर जगह पूरी दुनिया में मिल जाएंगे.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कौन सी है.

आइए जानते हैं, इस कॉफी का नाम कोपी लुवाक है. ये 20,000 से 25,000 रुपये किलो बिकती है.

लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यह कॉफी बिल्ली के मल से तैयार की जाती है.

सिवेट बिल्लियां कॉफी बीन्स खाना पसंद करती हैं. जो पूरा नहीं पचा पाती हैं क्योंकि उनकी आंतों में पाचक एंजाइम नहीं होते हैं.

पाचन ठीक से न होने के कारण वह खाया हुआ चीज बिल्ली के मल के रूप में बाहर आ जाता है.

पाचन ठीक से न होने के कारण वह खाया हुआ चीज बिल्ली के मल के रूप में बाहर आ जाता है.

All photo credit social media