कोल्ड ड्रिंक या बीयर को कागज में लपेट कर रखने क्या होती हैं ज्यादा ठंडी, जानें
कई लोगों को कोल्ड ड्रिंक और बीयर बिल्कुल ठंडी चाहिए होती है. जिसके लिए वो उन्हें फ्रिजर में रखते हैं.
वहीं कई लोगों कई भी जाते हैं, तो पानी की बोतल को भी कपड़े में लपेट कर लेकर जाते हैं. जिससे वो ठंडी रहें.
वहीं रिपोर्टस के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक या बियर को पेपर टॉवल में रखने से वह जल्दी ठंडा करती हैं.
आपको कोल्ड ड्रिंक ठंडा करने के लिए पेपर टॉवल को गीला करके बोतल पे लपेटना है. फिर फ्रिजर में रख दें.
इससे पेपर से पानी एवपॉरेट होता है और बोतल जल्दी ठंडी होती है.
वहीं कुछ लोगों के मुताबिक यह सिर्फ एक मिथ है. इससे ज्यादा फर्क नहीं होता है.
वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसे घर पर ट्राई कर रहें है और अपना अपना एक्सपीरिंयस शेयर कर रहे हैं.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next