अपने फेस शेप के हिसाब से इस तरह सिलेक्ट करें बिंदी ,जानिए

बिंदी हर महिला को पसंद होती है. वहीं बिंदी से हर महिला का श्रृंगार और निखर के आता है.

बिंदी लगाने से महिला की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. बिंदी सोलह श्रृंगार में शामिल होती है.

ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ बिंदी काफी ज्यादा सुंदर दिखती है.

वहीं अगर आपने बिंदी गलत तरीके से लगाई है. तो इससे आपका लुक भी खराब हो सकता है.

अगर आपके फेस की शेप ओवल है. तो आप किसी भी तरह की बिंदी लगा सकती हैं. बस आप लंबी बिंदी ना लगाएं.

वहीं अगर आपके फेस की शेप गोल है. तो आप छोटी साइज की बिंदी यूज कर सकती हैं.

स्क्वेयर फेस वालों पर छोटी गोल बिंदी या फिर वी शेप की बिंदी जचेगी.