इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तिथि पास आ चुकी है.

बहुत सारे आयकरदाताओं ने ITR Filing कर दी है.

जिन लोगों का TAX कटा हुआ है, उन्‍हें अब ITR Refund का इंतजार है.

आयकर विभाग इनकम टैक्‍स रिटर्न को प्रोसेस करने के बाद ही रिफंड करता है.

ITR का ई-सत्‍यापन होने के 20 से 60 दिन के अन्दर रिफंड आना शुरू हो जाता है.

ऐसे चेक करें रिफंड स्‍टेटस सबसे पहले www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

फिर अपने पैन और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें. ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग-इन करें.

यहां आपको फाइल किए गए सभी रिटर्न की डिटेल नजर आएगी.

All Photos Credit Social Media