अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है.

भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ जो की दिखने में काफी खतरनाक होता है.

भारत सहित नेपाल, भूटान, कोरिया जैसे कई इलाकों में बाघ बड़ी संख्या में पाए जाते हैं.

बाघ दिवस पर आज हम जानेंगे बाघ से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में.

दुनिया में सबसे ज़्यादा बाघ भारत देश में पाए जाते हैं इनकी आयु 10 से 12 वर्ष होती है.

एक समान्य बाघ एक दिन में कम से कम 50 KG तक का मांस खा सकता है.

बाघ की याददाश्त इंसानों की तुलना से 30 गुना तेज होती है.

एक बाघ अपने पंजों से बड़े से बड़े शिकार की खोपड़ी तोड़ सकता है.

All Photos Credit Social Media