आखिर मृत्यु के 24 घंटे बाद कहां जाती है आत्मा, जानें
कई लोगों के दिमाग में ये चीज रहती है कि आखिर मृत्यु के बाद कहां जाती है आत्मा. इस बारें में कुछ ही जगहों पर लिखा हुआ है.
वहीं गरुण पुराण के अनुसार मृत्यु के 24 घंटे बाद तक आत्मा मृत शरीर के आसपास ही रहती है.
गरुण के अनुसार आत्मा अपने परिजनों को देखती है और जो भी बोल रहा होता है उसे सुनती है.
मान्यता के अनुसार मृत्यु के बाद यमदूत आत्मा को लेकर चले जाते है. जिसके बाद कर्मों के आधार पर न्याय मिलता है.
वहीं हिंदू धर्मों के अनुसार अतंरमृत लोक में आत्मा जाती है. जो कि मृत्यु और पुनर्जन्म के बीच की जगह होती है.
अगर किसी की मृत्यु हिंसक रुप से होती है , तो उसकी आत्मा प्रेत योनी में जाती है.
कई धर्मों की मान्यता के अनुसार स्वर्ग या नर्क भेज दिया जाता है.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next