ओलंपिक देखने के लिए पेरिस जा रहे हैं, तो इन जगहों पर जरूर घूमने जाएं
पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई यानी की कल से शुरु हो चुका है. जो कि 11 अगस्त 2024 तक चलेगा.
वहीं ऐसे में काफी सारे लोग है, जो कि पेरिस ओलंपिक के लिए पेरिस जा चुके है.
पेरिस काफी खूबसूरत शहर है. साथ ही यहां कई तरह की एक्टिविटी भी है.
आप सबसे पहले ल्यूवे संग्रहालय जाएं. यह म्यूजियम 300 साल पुराना है.
यहां पर आपको मोना लिसा, वीनस डी मिलो जैसी कई तरह की कलाकृतियां देख सकते हैं.
वहीं आप पेरिस के नोट्रे डेम कैथेड्रल जा सकते हैं. यहां कई तरह की मूर्तियां लगी हुई है.
आप सैक्रे कोएर बेसिलिका जा सकते हैं. यह पेरिस की सबसे ऊंची पहाड़ियों में से एक है.
आप मार्स फिल्ड भी जा सकते हैं. यहां से आपको एफिल टावर का नजारा देखने को मिलेगा.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next