चॉकलेट लवर के लिए ये है बेस्ट जगहें, एक बार जरूर जाएं

तमिलनाडु में एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो कि चॉकलेट के लिए फेमस है.

तमिलनाडु के ऊटी में सबसे पहले चॉकलेट ब्रिटिश लोगों ने बनाना शुरु किया था.

आप ऊटी झील जा सकते हैं. यह झील बोटिंग के लिए फेमस है.

यहां आप बोटिंग के साथ चॉकलेट का भी मजा ले सकते हैं.

पिकनिक और फिल्म शूटिंग के लिए कामराज सागर बांध फेमस है.

आप ऊटी रोज गार्डन में भी घूम सकते हैं. यह जगह फोटोग्राफी के लिए फेमस है.

यहां आप खूबसूरत गुलाब का मजा उठा सकते हैं. यहां की शांती आपका दिल जीत लेगी.