ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक शहर, जानें से पहले 100 बार सोच लें
काराकास, वेनेजुएला को सबसे खतरनाक शहर बताया गया है. वहीं क्राइम रेट के अनुसार इस शहर को टॉप पर माना गया है.
हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का कराची शहर खतरनाक देशों में से दूसरे नंबर पर आता है.
वहीं म्यांमार का यांगून शहर भी खतरनाक देशों में से एक है. इस शहर में डिजीटल सुरक्षा की हालत बहुत बेकार है.
इसके अलावा नाइजेरिया का लागोस भी सबसे खतरनाक देशों में से एक है. इस शहर में लूटपाट जैसी चीजें आम है.
वहीं फिलीपींस का मनीला भी काफी खतरनाक है. यहां चोरी और मारपीट जैसी चीजें खूब होती है.
पाकिस्तान के अलावा हमारा दूसरा पड़ोसी देश बांग्लादेश का ढाका भी काफी खतरनाक है.
मैक्सिको शहर भी बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. यहां भी क्राइम रेट काफी ज्यादा होता है.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next