ज्यादातर ट्रेनें लंबी और बड़ी होती है, लेकीन अमेरिका में विश्व की सबसे छोटी ट्रेन चलती है.

इस ट्रेन का नाम एंजेल्स फ्लाइट रेलवे है यह ट्रेन कैलिफोर्निया के लॉस एंजेल्स में सिर्फ 90 मीटर की दूरी तय करती है

एंजेल्स फ्लाइट ट्रेन को चलाने के लिए सिर्फ एक ओर ही इंजन की जरूरत पड़ती है.

यह ट्रेन अपनी सफर मात्र एक मिनट में ही तय कर लेती है

विश्व के इस सबसे छोटी ट्रेन में दो डब्बे हैं जिसका नाम ओलिवेट और सिनाई है

यह ट्रेन 50 सालों में 100 मिलियन से ज्यादा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है

कैलिफोर्निया में एंजेल्स फ्लाइट रेलवे को फिर से शुरू किया गया है

विश्व की सबसे छोटी रेलवे लाइन लॉस एंजेल्स के थर्ड स्ट्रीट को ओलिव स्ट्रीट को जोड़ती है.

All Photos Credit Social Media