Donald Trump की जीत के बाद एलन मस्क के हो गए वारे-न्यारे, बरसी बेशुमार दौलत

विश्व के नामचीन अमीरों में शुमार एलन मस्क को ट्रंप की जीत से बड़ा लाभ मिला है। टेस्ला के शेयर आसमान छू रहे हैं। शेयर में 78.38 डॉलर प्रति शेयर का इजाफा हुआ 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Elon musk on trump win

Elon musk (social media)

Advertisment

विश्व के बड़े अमीरों में गिने जाने वाले एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती ने बड़ा लाभ दिया है. जब से ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल की है. तब से मस्क की दौलत में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. एक आकड़े के अनुसार मस्क की कमाई 300 अरब डॉलर के पार पहुंच चुकी है. पांच नवंबर के बाद से एलन मस्क की नेटवर्थ में 50 अरब डॉलर यानी 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का इजाफा हुआ है. अगर बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों की जाए तो 4 नवंबर के बाद से 32 फीसदी से अधिक इजाफा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:  Maharashtra Election: गृह मंत्री शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, किसानों के कर्ज माफी सहित किए ये वादे

मस्क की नेटवर्थ 264 अरब डॉलर थी

ट्रंप की जीत से पहले मस्क लगातार उनका समर्थन कर रहे थे. वह सार्वजनिक मंचों पर उनकी जीत का कामना करते नजर आए. इस जीत के मस्क सोशल मीडिया पर ट्रंप को बधाई दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच नवंबर को मस्क की नेटवर्थ 264 अरब डॉलर थी. यह मौजूदा समय में 314 अर डॉलर तक पहुंच चुकी है. इसका अर्थ है कि एलन मस्क की नेटवर्थ में 50 अरब डॉलर यानी 4.20 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं शुक्रवार को एलन मस्क की दौलत में 17  अरब डॉलर से अधिक बढ़ोतरी देखी गई है. अगर बात करें मौजूदा वर्ष तो मस्क की कुल दौलत में 84.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 

टेस्ला के शेयरों में इजाफा

आखिर क्या कारण है कि मस्क को इतना बड़ा फायदा मिला है. इसका प्रमुख कारण टेस्ला के शेयर है. इनमें इजाफा हुआ  है. 4 नवंबर के बाद कंपनी के शेयरों में बड़ी बढ़त देखी गई. आंकड़ों के अनुसार,नैस्डैक पर कंपनी के शेयर 242.84 डॉलर पर था. अब तक कंपनी के शेयर में 78.38 डॉलर प्रति शेयर का इजाफा हुआ है. मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर 321.22 डॉलर तक पहुंच गए हैं. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 8 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला था. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 328.71 डॉलर के साथ 52 हफ्तों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है.

newsnation Elon Musk Donald Trump Newsnationlatestnews
Advertisment
Advertisment
Advertisment